तिल्दा नेवरा -तिल्दा में 33 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है । आज सुबह राहगीरों ने उसका शव सड़क के किनारे खून से लथपथ देखा। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई है ,क्राइम ब्रांच और FSL की टीमें भी बुलाई गई है .. प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी समेत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।इस घटना से इलाके में दहशत फैल गईहै ।
जानकारी के मुताबिक मृतक ललित यादव वार्ड 15 में अपने तीन बच्चों के साथ रहता था। वह छोटी-छोटी पार्टियों में अपने टीम के साथ खाना बनाने का ठेका लेता था। बुधवार की शाम वह बच्चों के साथ घर पर था और रात को का म पर जाने की बात कह कर निकाला था लेकिन सुबह उसकी लाश वार्ड 15 मैं रेत के ढेर पर पड़ी मिली।
सुबह वॉक पर निकले लोगों ने जब लाश देखी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब पता चला कि लाश मृतक ललित यादव वार्ड 15 का ही रहने वाले की है। माना जा रहा है कि बदमाशों के द्वरा दौड़ा दौड़ा कर उसकी हत्या की है। क्यों कि जहां ललित का शव मिला है उसके दो-तीन मीटर पहले खून गिरा हुआ मिला है जिसके निशान साफ दिख रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि हमलावरों से बचने के लिए ललित ने दौड़ लगाई होगी लेकिन वह हमलावरों से बच नहीं सका। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और क्राइम ब्रांच को भी सूचना दी गई है। इस हत्या के बाद वार्ड 15 में लोग काफी दहशत में है। बताया जाता है कि ललित यादव की पत्नी का देहांत हो चुका है वह अपने तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

