Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़ट्रेन चलेंगे विलंब से,यात्रा करने से पहले जान लें

ट्रेन चलेंगे विलंब से,यात्रा करने से पहले जान लें

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खडग़पुर रेल मंडल के सांतरागाक्षी स्टेशन में फट ओवर ब्रिज का लांचिग का काम रविवार 11 जून को किया जायगा। इस दौरान हावड़ा से रायपुर आने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस दो घंटे देरी रवाना होगी। वहीं हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट और हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस तीन घंटे देरी रवाना होगी। रेलवे प्रशासन ने इसकी जानकारी पहले ही साझा कर दी है।

वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लेकर रेलवे प्रशासन ट्रैक मशीन का काम कराने जा रही है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली एक ट्रेन रद की गई है जबकि दो ट्रेनें देरी से रवाना होगी।

रायपुर रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 12, 14 और 17 जून को ट्रेन नंबर 08263/08264 टीटलागढ़-बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल संबलपुर-ब्रजराजनगर-संबलपुर के मध्य रद रहेगी जबकि ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस पांच घंटे और 13 जून को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments