किसान नेता जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति शर्मा ने जिले के अधिकतर नहर नाली का मानसून से पहले सफाई कराए जाने कि बात समबंधित विभाग के अधिकारियो की है। समय निकल जाने व बारिश शुरू होने के बाद दिक्कत होगी। नहरों में सफाई व मरम्मत न कराए जाने से इस साल टेल (नहर के अंतिम छोर) तक पानी पहुंचना मुश्किल होगा। इससे किसानों में आक्रोश है। गौरतलब है कि हर साल सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की सफाई कराई जाती है, लेकिन ज्यादातर नहरों की सफाई नहीं की गई है। ऐसा हाल रायपुर जिले केभाटापारा शाखा नहर बंगोली जलाशय, कुम्हारी जलाशय, मानपुर जलाशय, घुघुआ टैंक, परसदा जलाशय, सरोरा जलाशय के साथ अन्य सभी शाखा नहर माइनर नहर अविलंब मरम्मत किया जाए
उन्होंने कहा कि माइनर वितरक शाखाओं का निरीक्षण करना जरूरी है,, बांधो नहर नालियों से खेतों तक पानी पहुचें क्षतिग्रस्त पड़ी नहर नाली के मरम्मत कार्य जरुरी है |समिति के बैठक में निर्देश के बावजूद नहर नाली की मरम्मत का कार्य आरम्भ नही किया गया है, किसानों के खेतों में बीज डालने के बाद नहर नाली का मरम्मत होना संभव नहीं हैं|

