रायपुर। 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाला प्रकरण में पकड़े गए ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। अरविंद सिंह को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जायेगी और मिलना तय भी है।
शराब घोटाले के मामले में फरार चल रहे ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम सुपेला से ईडी सोमवार को पकड़कर अपने साथ ले गई। अरविंद सिंह की मां कलावती देवी का रविवार को निधन हो गया था,रामनगर मुक्तिधाम में अरविंद सिंह ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। इसके बाद वहां पर सीआरपीएफ के साथ पहुंचे ईडी के अफसरों ने बलपूर्वक अरविंद सिंह को पकड़ा।
इस दौरान ईडी के द्वारा अरविंद सिंह को अंतिम संस्कार के पश्चात दो मिनट की श्रद्धांजलि भी अर्पित करने का अवसर नहीं दिया जा रहा था, लेकिन अंतिम संस्कार में शामिल लोगोंं के आग्रह पर ईडी के द्वारा अरविंद सिंह को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की स्वीकृति दी गई।