Sunday, July 13, 2025
Homeदेश विदेशमुझे मेरी बीबी सेबचाओ ,पत्नी की मार से परेशान पति पहुंचा पुलिस...

मुझे मेरी बीबी सेबचाओ ,पत्नी की मार से परेशान पति पहुंचा पुलिस के पास:बोला- नहाने, खाते और पीते वीडियो बनाती है, फिर धमकाती है

जयपुर में एक पति ने पत्नी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित पति विक्रम अग्रवाल ने झोटवाड़ा थाने में निजी काम का वीडियो बनाने का भी केस दर्ज करवाया है। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित विक्रम का मेडिकल कराया। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले की जांच झोटवाड़ा थाने के हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार को दी गई हैं।

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया- विक्रम थाने आए और ड्‌यूटी पर तैनात डीओ को आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़ित को और उसकी पत्नी के बीच वार्ता की बात रखी। पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करने को कहा।

पीड़ित विक्रम ने बताया- उसकी पत्नी ने उससे मारपीट की। थप्पड़ मारे और कॉलर पकड़ी। जोर-जोर से काफी देर तक कपड़े खींचती रही। इस दौरान पत्नी रचना ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़ित ने बताया- केवल उसे ही नहीं, बल्कि उसके माता-पिता को भी रोज गंदी गालियां देती है। इस दौरान गिरे हुए व अभद्र ए‌वं निम्न शब्दों का इस्तेमाल करती हैं। घर का सामान फेंक देती है। हमेशा मरने और मारने की धमकी दिया करती हैं। हर समय पीड़ित को गंदी गालियां, मौत और कोढ़ होने की बददुआ देती हैं।

आरोपी पीड़ित के परिवार को बेहद जलील व अपमानित करती हैं। पीड़ित के बेटे और उसके द्वारा दैनिक कार्यों का जैसे नहाते, खाते, पीते का भी वीडियो बनाती है। मना करने पर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देती हैं। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

जांच अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने बताया- पीड़ित विक्रम का कांवटिया अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा हैं। उसकी पत्नी और उसके बीच में काफी समय से विवाद चल रहा हैं। इन के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया हैं।

पूछताछ के बाद होगा कारण का खुलासा

झगड़े के पीछे के कारणों पर महिला को भी थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। जिससे पता चल सकेगा की आखिर दोनों के बीच में क्या परेशानी हैं। अभी विक्रम के भी बयान लेने के बाकी हैं जैसे ही उसका मेडिकल खत्म होगा उसके बाद उसके बयान लिए जाएंगे। इससे पता चल सकेगा की आखिर में झगड़े का क्या कारण हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments