तिल्दा नेवरा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़कर उनके पास से 35 पव्वा देशी मदिरा शराब जप्त किया गया। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भारी मात्रा में शराब बिक्री करने हेतु तिल्दा से खरोरा की ओर पैदल जा रहा है ।सूचना पर स्टाफ को रवाना कर दिनदयाल चौक तिल्दा के पास मिले गवाहों को नोटिस देकर शराब ले जा रहे व्यक्ति का पीछा किया सेंचुरी मोड के पास तुलसी पहुँचने पर एक व्यक्ति अपने हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी लेकर पैदल जाते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम प्रताप बांधे पिता लतेल राम बांधे उम्र 40 साल सा० वार्ड क० 08 ग्राम नकटी (खपरी), थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर का रहने वाला बताया, पुलिस ने उसके कब्जे में रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर 35 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब मिला ,
जिसे गवाहो के समक्ष बरामद कर उक्त शराब रखने के संबंध में आरोपी / संदेही को नोटिस देकर वैध कागजात पेश करने कहा लेकिन उसने कोई कागजात नहीं पेश किया , इस पर पुलिस ने अवैध रूप से 35 पौवा देशी मदिरा मसाला 180 मि.ली. वाली कुल 6.300 बल्क लीटर कीमती को समक्ष गवाहान् विधिवत् जप्त कर आरोपी प्रताप बांधे को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी टीआई सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि तिल्दा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर के निर्देश पर तिल्दा पुलिस द्वारा इलाके में अवैध शराब पकड़ो अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मेंअवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है।

