तिल्दा नेवरा शहर के सभी स्कूल खुल गए। इसके साथ ही शाला प्रवेश उत्सव प्रारंभ हो गया है। पहले दिन स्कूल जाने वाले नव प्रदेशिक बच्चों का मिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही किताबें भी बांटी गई।इसी कड़ी में नेवरा पुरानी बस्ती के मंगलदास पाटकर शासकीय प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों को पुस्तक एवम गणवेश वितरण कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया”|
नगरपालिका परिषद तिल्दा नेवरा के एल्डरमैन शरद वर्मा,संकुल समन्वयक शैलेंद्र डहरिया , एसएमसी अध्यक्ष शांति बाई भारती,प्रधान पाठक राधेकिशन बर्मन,शिक्षकगण उगेश्वर ध्रुव,हरेंद्र पांडे,राजेश ठाकुर,शीतल शर्मा,अभीपायल शर्मा,टेकराम पटेल एवम पालक गण हीरामणि,लीलाबाई,गीतेश्वरी,संगीता बंजारे की उपस्थिति में मनाए गाए प्रवेश उत्सव में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया. साथ ही पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण किया गया।कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित एल्डरमैन शरद वर्मा ने कहा कि पालक अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें और घर पर भी पढ़ने को कहें बच्चों में पढ़ाई में रुचि के लिए घर में अच्छा माहौल देने की जरूरत है जब बच्चा स्कूल से घर लौटे तो निश्चित तौर से उनसे स्कूल में पढ़ाया गए विषय के बारे में पूछे
इस अवसर पर राज्य शासन के आदेशानुसार तत्काल जाति प्रमाणपत्र सरलीकरण के तहत बच्चों के अभिभावकों को निवास,प्रमाणपत्र आय औरजाति प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।इस कार्य शिक्षक गण एवम स्कूल समन्वयक के साथ आम जन अभिभावकों का सहयोग करते दिखे। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्यों के साथ पालक गण भी उपस्थित रहे ।

