तिल्दा नेवरा-तिल्दा के ररुहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 1 व शासकीय प्राथमिक शाला बांसटाल तिल्दा के संयुक्त तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, इस मौके पर नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कर शाला प्रवेश दिलाया गया। बच्चों को प्रवेश देने के साथ ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण और गणवेश दिया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित युवा नेता के कृष्णमूर्ति,ने शाला प्रवेशोत्सव पर ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और पढ़ लिख कर स्कूल का नाम ऊंचा करने की उम्मीद बच्चों से जताई।
समाज सेवक प्रकाश मेघानी,ने कहा शिक्षा सभी बच्चों का प्राथमिक व मूलभूत अधिकार है अतः स्कूल में बच्चों के नामांकन होना जरुरी है । बिना शिक्षा के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता है। शिक्षित वह सभ्य होने के लिए बच्चों को स्कूल में दाखिला लेना अनिवार्य है। इसीलिए 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार मिला हुआ है ।बच्चों के स्कूल में दाखिला करने की जिम्मेदारी केवल शिक्षक व पालक की नहीं अपितु समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। प्रधान पाठक विनोद वर्मा एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक भागीरथी पान्से ने कहा कि जो बच्चे शुरू से एक लक्ष्य लेकर चलते हैं उनको सफलता अवश्य मिलती हैं, लेकिन लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कई समस्याएं (कठिनाईयां) आएगी उन समस्या या कठिनाईयों को दूर कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है,
इस तरह दिलाया गया प्रवेश
कक्षा पहली के नव प्रवेशी के हाथ के छाप चार्ट पेपर में लेकर उनके नाम के अक्षर लिखवाया गया व कक्षा छठवीं में प्रवेश लिए विद्यार्थियों के नाम के साथ जन्म तिथि को चार्ट पेपर में बच्चों को लिखवा कर कार्यक्रम हॉल में ले जाया गया तत्पश्चात तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर पाठ्यपुस्तक व गणवेश दिया गया ।कार्यक्रम में शिक्षक रश्मि किरण के द्वारा बच्चों को TLM से बच्चों की बौद्धिक क्षमता परीक्षण को जाचने के लिए एक खेल खिलाया गया । साथ ही दोनों शालाओं के बच्चों के द्वारा नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाक लेखराज सोनी द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन संगीता रानी जेहोआश मैडम के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण मढ़रिया, लक्ष्मी वर्मा, सविता वर्मा ,कामिनी देवांगन,संजय वर्मा, संध्या वर्मा का विशेष योगदान रहा ।प्रवेश उत्सव में शिक्षाविदअनिरुद्ध कुमार वर्मा एसएमसी सदस्य रानी गोस्वामी,प्रभा यादव,कुसुम निषाद,कलेश्वरी ध्रुव,पुष्पा मानिकपुरी, माधुरी देवी,सरस्वती विश्वकर्मा सहित,पालकगण एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे|