Monday, July 14, 2025
Homeदेश विदेशसुहागरात और दुल्हन की साजिश... शादी की तीसरी रात पति की आंखें...

सुहागरात और दुल्हन की साजिश… शादी की तीसरी रात पति की आंखें खुली तो होश उड़ गए

जयपुर से एक नई नवेली दुल्हन की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. युवक का कहना है कि उसने शादी करने के लिए एजेंट को लाखों रुपये दिएइसके बाद शादी हुई और दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची. इसके बाद उसकी सच्चाई सामने आई तो दूल्हे और उसके घरवालों के होश उड़ गए. 

राजस्थान के जयपुर से एक नई नवेली दुल्हन की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. यहां एक युवक ने शादी करने के लिए एजेंट को लाखों रुपये दिए. इसके बाद शादी हुई और वर-वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया. फिर दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची. मगर किसी को भी उसके नापाक मंसूबों की भनक नहीं लगी. वहीं,सच्चाई सामने आने पर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

लुटेरी दुल्हन

दरअसल, जयपुर के बिंदायका क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि उसकी पड़ोसी के जरिए यूपी के एक शख्स की बेटी से शादी तय हुई. इसके बाद बेटी के पिता पप्पू यादव ने एजेंट खान से शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की. 16 अप्रैल को वो पड़ोसी गोपाल के साथजयपुर के एक होटल पहुंचा.

‘दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया’

यहां उसने बेटी अंतिमा (23 साल) की शादी की बात तय की और 19 अप्रैल को कोर्ट में स्टांप पेपर पर लिव-इन-रिलेशनशिप के कागज तैयार कराए. इसके बाद गणेश मंदिर दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और शादी हो गई. इसके बाद एजेंट ने 1 लाख रुपये कैश और 55 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए.

सुहागरात पर पति से बनाए तरह-तरह के बहाने’

उधर, नई नवेली दुल्हन अंतिमा के स्वागत के लिए घर में खूब तैयारियां की गई थीं. घरवाले और रिश्तेदार बेहद खुश थे. दुल्हन के आने पर मिठाइयां बांटी गईं. इसके बाद समय आया सुहागरात का तो दुल्हन अपने पति से तरह-तरह के बहाने करने लगी.दूल्हे समेत किसी को उसके मंसूबों की भनक नहीं लगी. उसने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया.

‘पति की आंखें खुली तो होश उड़ गए’

22 अप्रैल की रात पति अपनी पत्नी के साथ सो रहा था. मगर, जब उस आंखें खुली तो पत्नी गायब भी. उसने पत्नी को काफी ढूंढा मगर कोई पता नहीं चला.इसी दौरान दूल्हे की नजर कमरे में रखी अलमारी पर पड़ी तो उसने देखा कि सोने-चांदी के आभूषण और नगदी गायब थी. इस पर दूल्हे और उसके घरवालों को लुटेरी दुल्हन.की करतूत पता चली.

दूल्हे ने पुलिस थाने में की शिकायत

इसके बाद दूल्हे ने एजेंट और उसके साथी से बात की.वो दोनों लगातार गुमराह करते रहे. ये सिलसिला कई महीनों तक चला. परिवार लोकलाज के कारण पुलिस में शिकायत देने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इसी बीच जब वरपक्ष के हाथ शादी से पहले रुपये देने का वीडियो लगा तो दूल्हे ने इसके आधार पर पुलिस थाने में शिकायत की. पुलिस लुटेरी दुल्हन, एजेंट और गैंग के साथियों की.तलाश में जुटी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments