Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़आईएएस अफसरों के तबादले, खलखो को समाज कल्याण विभाग व जनक पाठक...

आईएएस अफसरों के तबादले, खलखो को समाज कल्याण विभाग व जनक पाठक को आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार

 

सौरभ कुमार कोरबा व संजीव झा बिलासपुर कलेक्टर होंगे

रायपुर। राज्य शासन एतद्द्वारा श्री अमृत कुमार खलखो भा.प्र.से. नवा रायपुर, दिनांक: 29/07/2023 (2002), सचिव, श्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार, सचिव, माननीय राज्यपाल एवं श्रम आयुक्त को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव सामाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, माननीय राज्यपाल एवं आयुक्त समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है ।

2 / श्री अलरमेलमंगई डी0, भा.प्र.से. (2004), सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को अस्थाई रुप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव श्रम विभाग के पद पर पदस्थ करता है।

3/ श्री अंकित आनंद भा.प्र.से. (2006), सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार – अध्यक्ष, छ0ग0 स्टेट पावर कंपनी, सचिव माननीय मुख्य मंत्री एवं सचिव, वित्त विभाग तथा अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, माननीय मुख्य मंत्री के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वित्त विभाग एवं अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति एवं सचिव, ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष, छग स्टेट पावर कंपनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

4/ श्री यशवन्त कुमार, भा.प्र.से. (2007), सचिव वाणिज्यिक कर (पंजीयन ) विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

5 / श्री जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007), विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग एवं आबकारी आयुक्त को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

6 / श्री भीम सिंह भा.प्र.से. (2008), आयुक्त, बिलासपुर संभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ करता है।

7/ श्री सौरभ कुमार भा.प्र.से. (2009), कलेक्टर, जिला बिलासपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला कोरबा के पद पर पदस्थ करता है।

8/ श्री के0डी0 कुंजाम, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त बिलासपुर संभाग के पद पर पदस्थ करता है।

9/ श्री रमेश कुमार शर्मा, भा.प्र.से. (2010), संचालक, समाज कल्याण तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक भू-अभिलेख, संचालक, मुद्रण तथा लेखन सामाग्री, संचालक, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, रजिस्ट्रार, को-ऑपरेटिव सोसायटी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, मुद्रण तथा लेखन सामाग्री, संचालक, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, रजिस्टार, को-ऑपरेटिव सोसायटी एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

10 / श्री संजीव कुमार झा भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर, जिला कोरबा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला बिलासपुर के पद पर पदस्थ करता है।

11 / श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भा.प्र.से. (2011), संयुक्त सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संक्षरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ0ग0 पर्यटन मंडल रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

12/ सुश्री चंदन संजय त्रिपाठी, भा.प्र.से. (2016), संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, कृषि एवं प्रभारी अधिकारी, युवा मितान क्लब का अतिरिक्त कार्यभार सौपा जाता है।

13 / सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, भा.प्र.से. (2018) आयुक्त, नगर पालिका निगम, अंबिकापुर, (सरगुजा ) तथा अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टर, सरगुजा को आयुक्त, नगर पालिका निगम कोरबा के पद पर पदस्थ करता है।

14 / श्री अभिषेक कुमार, भा.प्र.से. ( 2020 ) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मनेन्द्रगढ़, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमीरी-भरतपुर को आयुक्त, नगर पालिका निगम अंबिकापुर (सरगुजा ) के पद पर पदस्थ करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments