Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़LPG सिलेंडर के बाद अब घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए कब हो...

LPG सिलेंडर के बाद अब घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए कब हो सकता है ऐलान

घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने अनुमान लगाया है कि दिवाली के करीब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा हो हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है.

महंगाई से लोग परेशान हैं, अगले 10 महीने में लोकसभा से लेकर आधे दर्जन से ज्यादा राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में जनता को राहत देने के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. पिछले दिनों अचानक एलपीजी (LPG price) की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी गई. अब जनता पेट्रोल-डीजलकी कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है.

फेस्टिव सीजन के दौरान हो सकता है ऐलान

दरअसल, नवंबर से दिसंबर के दौरान 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके बाद अगले साल लोकसभा का चुनाव भी है. ऐसे में सरकार को आशंका है कि चुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों कटौती का ऐलान हो सकता है.

ब्रोकरेज फर्म की मानें तो सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी या वैट में कटौती कर सकती है. हालांकि, इससे सरकार खजाने पर बोझ बढ़ना तय है. क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें करीब 10 महीने के उच्चतम स्तर पर है. इसकी वजह रूस और सऊदी अरब साल के अंत तक तेल उत्पादन में कटौती करते रहेंगे. फिलहाल कच्चा तेल 90डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है.

LPG की कीमतों में कटौती से जनता को बड़ी राहत

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. इस बीच महंगाई दर भी सरकारके लिए चुनौती बनी हुई है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44% दर्ज की गई. जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 4 से 6 फीसदी के दायरे से बाहर है. लेकिनजिस तरह से सरकार एलपीजी की कीमतें घटाई हैं, उससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती की संभावना बढ़ गई है.

हालांकि अगस्त में खुदरा महंगाई दर में में गिरावट की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि टमाटर समेत बाकी सब्जियों की कीमतें कुछ घटी हैं. अगर मौजूदा समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. ऐसे में अगर 3 से 5 रुपये लीटर भाव कम होते हैं, तो जनता को बड़ा तोहफा होगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments