Sunday, July 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़tilda,जिला स्तरीय सात दिवसीय स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रशिक्षण...

tilda,जिला स्तरीय सात दिवसीय स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ ..

देश और राज्य के विकास में, स्काउट-गाईड की  होती है महत्वपूर्ण भूमिका: राम गिंडलानी

तिल्दा नेवरा -शासकीय हाई स्कूल तुलसी (नेवरा) में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बेसिक कब मास्टर/ स्काउट मास्टर/ रोवर लीडर/ फ्लाक लीडर/ गाइड केप्टन/ रेंजर लीडर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सिन्धी ग्रन्थ अकादमी के अध्यक्ष राम गिंडलानी के मुख्य आतिथ्य में ,दीप प्रज्वलित कर किया गया, ध्वजा रोहण कार्यक्रम उद्योगपति दिलीप अग्रवाल एवं प्रदीप अग्रवाल कि उपस्थिति में किया गया |14 सितंबर तक चलने वाले शिविर में स्काउट्स /गाइड्स विकासखंड तिल्दा के प्रभारी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि इस शिविर में 104 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन किया गया है।  यह शिविर पूर्णत:आवासीय है।

शिविर संचालक शंकरलाल साहू के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में जिला संगठन आयुक्त बी. डी.राऊत,दामिनी नाग,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोपाल राम वर्मा, सुश्री शाहिना परवीन, जिला संयुक्त सचिव लीना वर्मा, कब मास्टर रामपाल तिवारी, सहायक संचालक दौलतराम साहू,विकासखंड सचिव जामवंत पटेल, बी.पी.वर्मा, तुकेन्द प्रसाद वर्मा, भागीरथी पान्से, ओमप्रकाश वर्मा,नीलकंठ धुव,विनोद कुमार वर्मा, वंदना शर्मा, चन्द्रशेखर वर्मा, शिवकुमार वर्मा सहित समस्त प्रशिक्षणार्थियों कि विशेष उपस्थिति में शाम को  कैम्प फायर का आयोजन किया गया

कार्यक्रम को सभोधित करते मुख्य अतिथि राम गिंडलानी ने इस आयोजन पर ख़ुशी जताते कहा कि मई  इस प्रकार के अद्भुत आयोजन में पहिली बार शामिल हो रहा हू,उन्होंने कहा देश और राज्य के विकास में स्काउट गाईड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। व्यावहारिक दक्षता के जिनको श्लोक को विकसित करने का अवसर बच्चों को दिया गया है. यह जो सीख रहे हैं यह केवल उन्हीं के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी उपयोगी है,उन्होंने कहाविद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित होना बहुत आवश्यक है।विशेष अतिथि  प्रदीप अग्रवाल ने उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि तिल्दा नेवरा का यह सौभाग्य है कि इस प्रकार का आयोजन यहां हो रहा है और इसमें हमारा पूरा सहयोग रहेगा।आभार प्रदर्शन स्काउट गाईड सचिव जामवंत पटेल ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments