तिल्दा-नेवरा- छ.ग.में बड़े बदलाव के लिए एक मौका केजरीवाल को,के नारे के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को जो 10 गारंटी देने की घोषणा की गई है. उसे गारंटी पत्र के रूप में पार्टी वर्कर घर-घर पहुंचा रहे हैं। जिला सोशल मीडिया इंचार्ज कमल महान ने बताया कि 16 सितंबर को जगदलपुर के लालबाग मैदान में किसानों और आदिवासियों के लिए राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बड़ी गारंटी देंगे।
महान ने कहा कि इस गारंटी पत्र में 300 यूनिट बिजली हर महीने हर घर को मुफ़्त, शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल शानदार बनाए जाएंगे और प्राइवेट स्कूलों की नाजायज़ फ़ीस पर रोक लगाएंगे, स्वास्थ्य गारंटी में दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ़्त किए जाएंगे,भ्रष्टाचार ख़त्म करने की गारंटी के साथ रोजगार,महिलाओं को 1000महीना, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा एवं शहीदों के सम्मान में एक करोड़ की राशि का भी उल्लेख है। सभी विभागों के संविदा,प्लेसमेंट,
ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगें।
गारंटी पत्र बाटने कि शुरुवात तिल्दा ब्लाक के खुडामुड़ी,भिंभौरी,बेहराडीह,केंवतरा से की गई है।कमल महान ने बताया कि गारंटी पत्र बाटने के लिए बलौदाबाजार विधानसभा के ब्लॉकों में अलग-अलग ब्लॉक अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी बनाए गाए है।तिल्दा क्षेत्र में भरतसिंह चौहान,चैनदास चेलक,भागीरथी जायसवाल,अशोक वर्मा,राधे बंजारे,राजेंद्र पटवा को जिम्मेदारी दी गई है।