राज्य की डिप्टी सीएम और कांग्रेसी नेता टीएस सिहदेव ने भाजपा की टिकट वितरण को लेकर तंज किया . उन्होंने कहा कि अमूमन भारतीय जनता पार्टी नए चेहरों पे दाव लगती है.. इस बार लग रहा है कि सभी राज्यों में देखने को मिल रहा है कि वो पुराने लोगों को दिल्ली से भी अगर भेजना पड़े यहां भेज रहे हैं.
इसका इसका अर्थ मैं तो यही निकल पा रहा हूं कि उनको अपने राज्यों की इकाई पे भरोसा नहीं है. जिनको उन्होंने दिल्ली का चुनाव लड़ने को अवसर दिया बहुत बड़ी संख्या में उन लोगों को भी वापस चुनाव में भेजा जा रहा .।