Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़छ.ग.कांग्रेस की पहली सूची में 40 से 45 नाम:हारी हुई 19 सीटों...

छ.ग.कांग्रेस की पहली सूची में 40 से 45 नाम:हारी हुई 19 सीटों पर पहले तय हो सकते हैं प्रत्याशी;10-15 नए चेहरों पर भी दांव

छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर तक जारी हो सकती है। चर्चा है कि इस लिस्ट में 40 से 45 नाम होंगे। इनमें सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित अन्य मंत्रियों के नाम हो सकते हैं। इनके अलावा चित्रकोट से पीसीसी चीफ दीपक बैज चुनाव लड़ सकते हैं।

पहली सूची में ज्यादातर नाम उन प्रत्याशियों के हो सकते हैं, जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। चर्चा इस बात कि भी है कि पहली सूची में 10 से 15 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। वहीं सूबे के मंत्री गुरु रुद्र कुमार की विधानसभा सीट अहिवारा से बदलकर नवागढ़ किए जाने की भी चर्चा है।

कांग्रेस का फोकस फिलहाल प्रदेश की 19 सीटों पर हैं, जहां पार्टी का एक भी विधायक नहीं है। ऐसे में संभावना है कि इन सीटों के लिए भी प्रत्याशी पहले ही लिस्ट में जारी किए जा सकते हैं। जिसके चलते उन्हें तैयारियों के लिए ज्यादा समय मिल सके।

जिन 19 सीटों पर हारी कांग्रेस, वहां इनकी चर्चा

सीट मौजूदा विधायक (पार्टी) संभावित उम्मीदवार (कांग्रेस)
राजनांदगांव रमन सिंह (भाजपा) जितेंद्र मुदलियार/ हेमा देशमुख
रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) प्रमोद दुबे/ सन्नी अग्रवाल/ एजाज ढेबर/ रामसुंदर दास महंत
बिल्हा धरमलाल कौशिक (भाजपा) प्रमोद नायक/ गीतांजली कौशिक
कुरूद अजय चंद्राकर (भाजपा) नीलम चंद्राकर
भाटापारा शिवरतन शर्मा (भाजपा) सुशील शर्मा
​​​​​​बेलतरा रजनीश सिंह ठाकुर (भाजपा) रामशरण यादव
मस्तूरी कृष्णमूर्ति बांधी (भाजपा) प्रेमचंद जायसी
अकलरता सौरभ सिंह (भाजपा) राघवेंद्र सिंह
जांजगीर-चांपा नारायण चंदेल (भाजपा) महंत रामसुंदर दास
रामपुर ननकी राम कंवर (भाजपा) फूलसिंह राठिया/ श्याम लाल कंवर ​​​​​​​
मुंगेली पुन्नूलाल मोहले (भाजपा) रूपलाल कोसरे ​​​​​​​
बिन्द्रानवागढ़ गोवर्धन मांझी (भाजपा) संजय नेताम
धमतरी रंजना साहू (भाजपा) गुरुमुख सिंह/मोहन लालवानी ​​​​​​​
कोटा रेणु जोगी (जेसीसीजे) अटल श्रीवास्तव
लोरमी धर्मजीत सिंह (जेसीसीजे) पवन अग्रवाल
बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा (जेसीसीजे) जनकराम वर्मा/छाया वर्मा
पामगढ़ इंदु बंजारे ​​​​​​​(बसपा) गोरेलाल बर्मन
जैजैपुर केशव चंद्रा (बसपा) टेकचंद्र चंद्रा
खैरागढ़ यशोदा वर्मा (कांग्रेस) गिरवर जंघेल​​​​​​
महंत रामसुंदर दास रायपुर के दूधाधारी मठ के महंत हैं।
महंत रामसुंदर दास रायपुर के दूधाधारी मठ के महंत हैं।

रायपुर दक्षिण सीट के लिए मंथन जारी

रायपुर दक्षिण को लेकर लगातार मंथन हो रहा है। रविवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद महंत रामसुंदर दास के नाम पर चर्चा जोर-शोर से हो रही है। महंत रामसुंदर दास जांजगीर-चांपा से टिकट मांग रहे हैं, पर पार्टी दूधाधारी मठ के धार्मिक असर को देखते हुए उन्हें रायपुर दक्षिण से मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस की पहली सूची में हो सकते हैं ये नाम

विधानसभा सीट संभावित प्रत्याशी विधानसभा सीट संभावित प्रत्याशी
पाटन भूपेश बघेल बस्तर लखेश्वर बघेल
अंबिकापुर टीएस सिंहदेव जगदलपुर राजीव शर्मा
साजा रवीन्द्र चौबे चित्रकोट दीपक बैज
कवर्धा मोहम्मद अकबर दंतेवाड़ा छविन्द्र कर्मा
दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू बीजापुर विक्रम मंडावी
कोंडागांव मोहन मरकाम रायपुर दक्षिण महंत रामसुंदर दास
कोंटा कवासी लखमा बिल्हा प्रमोद नायक
सीतापुर अमरजीत भगत कुरूद नीलम चंद्राकर
खरसिया उमेश पटेल भाटापारा सुशील शर्मा
डौंडी लोहारा अनिला भेड़िया बेलतरा रामशरण यादव
नवागढ़ गुरु रुद्र कुमार मस्तूरी प्रेमचंद जायसी
आरंग शिव डहरिया अकलतरा राघवेंद्र सिंह
पंडरिया अर्जुन तिवारी कोरबा जय सिंह अग्रवाल
खैरागढ़ गिरवर जंगेल मुंगेली रूपलाल कोसरे
डोंगरगढ़ थानेश्वर पाटिला बिन्द्रानवागढ़ संजय नेताम
राजनांदगांव जितेंद्र मुदलियार धमतरी मोहन लालवानी
डोंगरगांव दलेश्वर साहू कोटा अटल श्रीवास्तव
खुज्जी छन्नी साहू लोरमी पवन अग्रवाल
मोहला-मानपुर इंद्रा शाह मंडावी बलौदाबाजार जनकराम वर्मा/ छाया वर्मा
अंतागढ़ अनूप नाग पामगढ़ गोरेलाल बर्मन
भानुप्रतापुर सावित्री मंडावी जैजैपुर टेकचंद्र चंद्रा
कांकेर शंकर ध्रुवा नारायणपुर रजनू नेताम
केशकाल संतराम नेताम

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें…

1. दिल्ली में 4 घंटे चली CEC की बैठक: छत्तीसगढ़ के 20 विधायकों का कट सकता है टिकट, 40 नए चेहरों पर दांव लगा सकती है कांग्रेस

गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई।
गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों को लेकर गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। चर्चा है कि इस बार पार्टी अपने 20 से 24 विधायकों का टिकट काट सकती है। साथ ही पार्टी को पिछले चुनाव में जिन 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, वहां भी नए चेहरे मैदान में उतारे जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments