रायगढ़। बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। ओपी चौधरी के रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे के बाद यह सीट हाई प्रोफाईल बन गयी है। इसी क्रम में 9 नवंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ आएंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ९ नवंंबर को श्री शाह अपरान्ह ३.३० बजे से एक घंटे तक भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी के समर्थन में रोड-शो करेंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ कि अमित शाह किस-किस रूट पर रोड शो करेंगे।