Monday, July 7, 2025
Homeशिक्षाजितना पैसा बीजेपी उद्योगपतियों को देती है, उतना ही पैसा कांग्रेस किसान,...

जितना पैसा बीजेपी उद्योगपतियों को देती है, उतना ही पैसा कांग्रेस किसान, मजदूर को- राहुल

सभी कांग्रेसशासित मुख्यमंत्रियों से हमने दो टूक कह दिया है

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, हमारी जहां भी सरकार है, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश उधर मैंने और खरगे जी ने  मुख्यमंत्रियों को एक बात साफ बता दी है। भूपेश बघेल से भी पांच साल पहले मुख्यमंत्री बनने के एकदम बाद मैंने इनसे यह बात कही थी। जितना पैसा बीजेपी उद्योगपतियों को देती है, उतना ही पैसा कांग्रेस को किसान, मजदूर, माता-बहनों के बैंक अकाउंट में डालना होगा।

बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, कैसे डालोगे ये आपके ऊपर है। मगर हर रुपये की अकाउंटिंग होनी चाहिए। अगर वो उद्योगपतियों को एक रुपये दें तो छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के खाते में एक रुपये जाना चाहिए,और मैने ये सब मुख्यमंत्री से पहले दिन ही कह दिया।

क्योंकि हम जानते हैं कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, युवा ये लोग चलाते हैं। उद्योगपतियों के जेब में पैसा जाता है वो उसे अमेरिका में खर्च करते हैं। बड़ी-बड़ी इमारतें खरीदते हैं। कोई कंपनी खरीद लेते हैं। और हिंदुस्तान में रोजगार खत्म करते हैं। मगर किसान, मजदूर के जेब में पैसा जाता है और वो उस पैसे को गांव, कस्बों में खर्च करते हैं। सीधा पैसा गांवों और कस्बों में घूमता है और उससे अर्थव्यवस्था खड़ी होती है।

हर प्रदेश में हम दो-तीन ऐसी योजना लाते हैं, जिससे सीधा पैसा आपके बैंक अकाउंट में जाए। छत्तीसगढ़ में शुरुआत में हमने निर्णय ले लिया था। किसान को धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। बड़े उद्योगपति कहते हैं किसान, मजदूर को पैसा दे रहो, आप ये पैसा जाया कर रहे हो। उनको कोई समझ नहीं है। जब हम पैसा मजदूर, किसानों को दे रहे हैं तो इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments