Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़आबादी के बीच मुर्गी फार्म र्की बदबू से, ग्रामीण परेशान,

आबादी के बीच मुर्गी फार्म र्की बदबू से, ग्रामीण परेशान,

तिल्दा नेवरा -तिल्दा नेवरा विकास खंड के ग्राम पंचायत  सरारीडीह  में संचालित प्रोग्रेसिव ब्रायलर मुर्गी फार्म मैं मरने वाली मुर्गियों की भट्टी की बदबू और उनसे होने वाले संभावित संक्रामक रोग के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि तत्काल मुर्गी फार्म को यहां से हटाया जाए,साथ ही एक ज्ञापन मुर्गी फार्म प्रबंधक को भी दिया गया है,जिसमें ग्रामीणों ने निवेदन किया है की भट्टी को तत्काल हटाकर गांव से दूर किसी दूसरे स्थान ले जाया जाए।पंचायत के लेटर पैड पर दिए गए ज्ञापन में सरारीडीह ग्राम पंचायत की सरपंच रुक्मणी ध्रुव,उपसरपंच नर्सिंग वर्मा. के साथ सचिव परशुराम भारद्वाज के साथ लगभग सभी पंचो के नाम दार्ज है।

ग्रामीणों ने बताया पोल्ट्री फार्म की बदबू व रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही के कारण गांवों के ग्रामीणों को सांस लेना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने मुर्गी फार्म के स्वामी पर मनको की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए समस्या के निदान की मांग की है।

उपसरपंच ने बताया कि रोड से 200 मीटर और तालाब से 500 मीटर तथा बस्ती से 1000 मीटर की दूरी पर मुर्गी फार्म का संचालन करने का प्रावधान है। लेकिन प्रोग्रेसिव बॉयलर मुर्गी फार्म द्वारा नियमों का उल्लंघन कर  आबादी के बीच फार्म का संचालन किया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रबंधन के द्वारा करने वाली मुर्गियां की भट्टी को अनियंत्रित नहीं ले जाया गया तो ग्रामीण एकजुट होकर विरोध करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments