तिल्दा नेवरा-सकल जैन समाज तिल्दा नेवरा द्वारा पुज्य श्री को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु बड़े जैन मंदिर में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधु, माता बहिनें, युवा साथी सम्मिलित हुए ।
सभी लोग अपने अपने घर से घी का दीपक लेकर आए थे । सभी ने दीप प्रज्वलित कर आचार्य श्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गुरुवर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।वक्ताओं ने आचार्य श्री के संस्मरण सुनाते हुए उनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
दोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक आयोजित विनयांजलि सभा में जैन समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए|श्रद्धासुमन अर्पित करते समय उपस्थित सभी की आखों से अश्रुधारा वह रही थी । मंच पर पूज्य गुरुदेव की विशाल तस्वीर पर सभी जन दीप प्रज्वलित कर विनयांजलि दे रहे थे ।सभा का संचालन मंदिर कमेटी के सुदेश जैन ने किया ।
मुख्य वक्ता के रूप में जैन समाज की श्रीमती पुष्प जैन ने कहा कि जैन आचार्य विद्यासागर महामुनि राज केवल जैन समुदाय के ही नहीं बल्कि वह तो सर्व समुदाय के संत थे.राजू शर्मा ने कहा कि आचार्य श्री ने अपना संपूर्ण जीवन अहिंसा शंकर और मानवता की कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.पवन अग्रवाल ने कहा कि कौन कहता है कि भगवान हमें दिखाई नहीं देते, हमने जैन आचार्य विद्यासागर महा मुनिराज को कुछ ही दिन पहले तिल्दा आगमन पर भगवान के रूप में देखा था. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा की पूज्य गुरुदेव हमें छोड़ कर चले गए हैं. सुदेश जैन ने कहा कि आचार्य श्री के द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्य हमारी स्मृति में और आचार्य श्री हमारे हृदय में सदैव विराजमान रहेंगे।
विनयांजलि सभा में,मंगल जैन ,नरेंद्र जैन, राकेश जैन.अग्रवाल समाज के वरिष्ठ ओम प्रकाश अग्रवाल. छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रामगिडलानी,प्रदीप अग्रवाल,,पार्षद विकास कोटवानी.समाज सेवी हीरानंद हरीरामानी.ओम गोयल. महेंद्र जैन ,अशोक जैन ,जैन समाज के अध्य,मनोज जेन, नीरज राठी. राधा स्वामी सेवा समिति के इंद्र कुमार हरीरामानी. राजकुमार बचवानी.राजकुमार भिखवानी.बैजू शर्मा.देवा दास टंडनअन्नू शर्मा,गिरधारी लाल अग्रवाल. टीकम निहिचलानी धनराज खत्री. उद्योगपति जीतू अग्रवाल शिव अग्रवाल. कृपाराम पटेल. ,खुमान वर्मा.दिलीप शर्मा.ललित अग्रवाल. दीनानाथ अग्रवाल मनीष शर्मा ,भीखम चंद मुनका, ,संजय अग्रवाल.नवीन जैन.नरेंद्र शर्मा,शेलेश जैन. गोरी शंकर सैनी,अशोक वाधवानी गोपाल वर्मा.ऋतु जैन,निशा जैन,सपना जैन ,नेहा जैन, पार्षद चंद्रकला वर्मा सिमरन खूबचंदानी.सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए