Sunday, July 6, 2025
Homeखेलआईपीएल में आज फ‍िर बनेगा इत‍िहास, अब तक केवल 3 बार हुआ...

आईपीएल में आज फ‍िर बनेगा इत‍िहास, अब तक केवल 3 बार हुआ ऐसा… क्या 2016 जैसा कारनामा रिपीट करेंगे पैट कम‍िंस?

IPL Final 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में आज (26 मई) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भ‍िड़ंत है. इस मुकाबले में SRH की कमान पैट कम‍िंस तो KKR की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं. अगर कम‍िंस की टीम आईपीएल फाइनल 2024 को जीतती है तो उनके पास बतौर एक अनोखा इत‍िहास रचने का मौका होगा.

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 में 73 मैचों के बाद आज (26 मई) ग्रैंड फ‍िनाले है. इस फाइनल मुकाबले में इस लीग की दो सबसे मजबूत टीमें कोलकाता नाइटराइड (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने हैं. SRH टीम की कप्तानी पैट कम‍िंस तो KKR की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है.

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में यद‍ि पैट कम‍िंस जीतते हैं तो वह एक अनोखा इत‍िहास रच सकते हैं. दरअसल, आईपीएल के फाइनल को जब भी किसी विदेशी टीम के कप्तान ने जीता है तो वह हमेशा ऑस्ट्रेल‍िया का रहा है. ऐसे में कम‍िंस के पास शेन वॉर्न, एडम ग‍िलक्रिस्ट और डेव‍िडवॉर्नर के IPL क्लब में शामिल होने का मौका है.

अगर कम‍िंस की SRH अय्यर की KKR को आईपीएल फाइनल में हरा देती है तो IPL में 8 साल बाद किसी विदेशी कप्तान के नेतृत्व में कोई टीम विजेता बनेगी. ऐसे में काव्या मारन की टीम के कप्तान के पास इत‍िहास रचने का मौका है. वह ऐसा करते ही आईपीएल में इस तरह का कारनामा करने वाले चौथे व‍िदेशी कप्तान बन जाएंगे.

साल 2008 में आईपीएल के ओपन‍िंग सीजन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता था, तब इस टीम की कमान शेन वॉर्न के हाथों में थी. वहीं इससे अगले साल 2009 मेंआईपीएल के ख‍िताब पर डेक्कन चार्जर्स ने कब्जा जमाया, तब कमान ऑस्ट्रेल‍ियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट संभाल रहे थे.

फिर आया साल 2016, तब आईपीएल फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जीता था. उस समय SRH टीम की कमान डेव‍िड वॉर्नर के हाथों में थी. यानी हर बार जब भी किसी विदेशी कप्तान ने आईपीएल का ख‍िताब जीता है तो उसकी कमान कंगारू ख‍िलाड़ी के हाथों में ही रही है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या पैट कम‍िंंस ऐसा कर पाएंगे.

सबसे ज्यादा बार बने आईपीएल चैम्प‍ियन कप्तान

1. मुंबई इंडियंस: 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) कप्तान रोहित शर्मा
2. चेन्नई सुपर किंग्स: 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
3. कोलकाता नाइट राइडर्स: 2 बार (2012 और 2014) कप्तान गौतम गंभीर
4. सनराइजर्स हैदराबाद: 1 बार(2016) कप्तान डेविड वॉर्नर
5. डेक्कन चार्जर्स:1 बार (2009) कप्तान एडम गिलक्रिस्ट
6. राजस्थान रॉयल्स: 1 बार (2008) कप्तान शेन वॉर्न

आईपीएल के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्ट
सीजन        विजेता     उपविजेता
2008  राजस्थान रॉयल्स  चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
2009  डेक्कन चार्जर्स  रॉयलचैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
2010  चेन्नई सुपर किंग्स  मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
2011  चेन्नई सुपर किंग्स  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुको 58 रनों से हराया
2012  कोलकाता नाइट राइडर्स  चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
2013  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया

2014  कोलकाता नाइट राइडर्स  पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
2015  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
2016  सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
2017  मुंबई इंडियंस  राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स  को 1 रन से हराया
2018  चेन्नई सुपर किंग्स  सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
2019  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
2020  मुंबई इंडियंस  दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया

2021  चेन्नई सुपर किंग्स  कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
2022  गुजरात टाइटन्स   राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
2023  चेन्नई सुपर किंग्स  गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments