Saturday, July 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़अदाणी फाउंडेशन द्वरा कल से पूरे हफ्ते मनाया जाएगा, विश्व स्तनपान...

अदाणी फाउंडेशन द्वरा कल से पूरे हफ्ते मनाया जाएगा, विश्व स्तनपान सप्ताह

तिल्दा-नेवरा -अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामुदायिक सहभागिता के तहत जिले के तिल्दा ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा 1 से 7 अगस्त 2024 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाएगा।जिसके तहत एक सप्ताह तक अदाणी विलमार के सुपोषण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम रायखेड़ा, भाटापारा,गैतरा,चिचोली और गौरखेड़ा सहित कुल छह गांवों में विशेष आयोजन किया जाएगा। जिसमें इन ग्रामों की 1800 से अधिक गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं,किशोरी बालिकाओं और 5 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा । इसके साथ ही अदाणी फाउंडेशन की सुपोषण संगिनियां, आंगनवाड़ीयों के साथ मिलकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण,पोषण आहार,स्तनपान जागरूकता रैली,समूह चर्चा,परिवार परामर्श और गांवों में उपलब्ध सब्जियों और अनाज (श्री अन्न) के पौष्टिक उपयोग के तरीके इत्यादि से जागरूक करेंगी। इस आयोजन से न केवल माताओं और बच्चों को पोषण की दिशा में लाभ मिलेगा, बल्कि समाज में स्तनपान के महत्व को भी बल मिलेगा।

ज्ञात रहे दुनिया भर में हर साल अगस्त महीने का पहला हफ्ता वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक या विश्व स्तनपान सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है, इसे 1 अगस्त से 7 अगस्त तक सेलिब्रेट किया जाता है, यह सप्ताह कल से शुरू होने जा रहा है इस सप्ताह का उद्देश्य स्तनपान के फायदे और उसकी इस जरूरत के बारे में लोगों को जागरूक करना है, साथ ही ब्रेस्टफीडिंग को नॉर्मल और सहज बनाना भी इस हफ्ते का मकसद होता है, इस साल इसका थीम क्लोजिंग थे गैप बेस्ट फिटिंग सपोर्ट फॉर ऑल है आम भाषा में इसे समझा जाए तो ब्रेस्टफीडिंग को सभी मां के लिए आसान बनाना इस बार इस खास हफ्ते का उद्देश्य है.ब्रेस्टफीडिंग जर्नी सभी मां के लिए अलग-अलग चैलेंज से भारी हो सकती है. इस सफर में किस तरह परिवार समाज और हेल्थ केयर प्रोफेशनल नई मां को सपोर्ट कर सकते इसे समझना जरूरी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments