तिल्दा नेवरा- अदाणी फाउंडेशन द्वारा समाज के हर वर्ग में कुपोषण को दूर करने व इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से तिल्दा ब्लॉक में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन सप्ताह तक चले पोषण पखवाड़े में हर दिन जागरूकता को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जीमे पोषण रैली ,पोषण संवाद ,पोषण सलाह एवं पोषण थाली का प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार की पौष्टिक भाजियों की गुणवत्ता को बढ़ाकर कैसे उपयोग करें, एवं ग्राम स्तर पर उपलब्ध अनाज को ज्यादा पौष्टिक एवं स्वादिष्ट कैसे बनायें आदि आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 1062 लाभार्थी जिनमें गर्भवती महिला व शिशुवती माता,10 से19 वर्ष की किशोरी बालिकाएं एवं 0से5 वर्ष के बच्चे शामिल हुए ,
अदाणी पावर लिमिटेड के द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत ग्राम रायखेड़ा,गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा ,भाटापारा गांव में यह कार्यक्रम दिनांक 9से 23 मार्च 2024 तक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान अदाणी फाउंडेशन की सुपोषण संगिनियों ने स्थानीय आंगनवाड़ी के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं को किचन गार्डन और उसके फायदे के बारे में बताया।इसके साथ ही गर्भवती महिला,शिशुवती माताओं को गर्भावस्था के1000 दिन का महत्त्व, विविधता वाला भोजन,गर्भावस्था से पहले व् गर्भावस्था के बाद की देखभाल,जन्म के तुरंत बाद स्तनपान आदि पर समूह चर्चा एवं स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। साथ ही ऐंथ्रोपोमेट्रिक माप के द्वारा माध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उसके परिवार को परामर्श दिया गया. तथा पौष्टिक भोजन की थाली का प्रदर्शन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय गांवों के सरपंचों, आंगनवाड़ी दीदी सहित अदाणी फाउंडेशन के पोषण संगिनियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायपुर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास एवं आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिनमें ‘नोनी लारी’ कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक स्थानीय बालिकाओं को गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा में सहायता हेतु आसपास के 10 ग्रामों से शासकीय महाविद्यालय, तिल्दा तक निःशुल्क स्कूल बस की सुविधा प्रदान की जा रही है।