तिल्दा नेवरा -भावना मानस परिवार केंवट पारा तिल्दा के तत्वाधान में वार्ड क्रमांक 04 केंवट पारा मे आयोजित तीन दिवसीय श्री अखंड रामायण समारोह दुसरे दिन दीप दान का कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीपदान किया..भावना मानस परिवार के द्वारा पिछले 25 सालों से केवट पर में अखंड रामायण समारोह का आयोजन किया जाता है.
इस समारोह में संगीतमय प्रभु श्री राम की कथा के साथ झांकियां प्रस्तुत की जाती है। समझ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामायण का श्रवण करने कथा में आते हैं। अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर बनने के बाद से श्रद्धालुओं की प्रभु श्री राम के प्रति आस्था बड़ी है इसका असर केवट पर में चल रहे तीन दिवसीय अखंड रामायण में देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के गौरी शंकर यादव ने बताया कि रामायण के दूसरे दिन दीपदान कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दीपदान कार्यक्रम में शिवसेना बलौदा बाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु भी शामिल हुए. समिति की ओर से उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में एक दर्जन से भी अधिक टोलिया शामिल हुई और प्रभु श्री राम के पावन कथा प्रसंग का सुंदर वर्णन किया।