अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में अचानक तबीयत बेहद बिगड़ गई. उनका शुगर लेवर काफी कम हो गया, जिसके बाद तुरंत दूसरे रूम में ले जाया गया.
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में अचानक तबीयत बेहद बिगड़ गई. उनका शुगर लेवर काफी कम हो गया, जिसके बाद तुरंत दूसरे रूम में ले जाया गया.
दरअसल सीबीआई ने बुधवार सुबह सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में न्यायाधीश अमिताभ रावत के सामने पेश किया था. सीबीआई ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.
इस दौरान केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. उन्होंने इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कई दलीलें भी दीं, लेकिन कोर्ट में उनकी एक न चली.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले