Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़अरविंद केजरीवाल को टार्गेट करना गलत और असंवैधानिक: प्रियंका गांधी

अरविंद केजरीवाल को टार्गेट करना गलत और असंवैधानिक: प्रियंका गांधी

शिमला-अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी की ख़बर पर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत और असंवैधानिक बताया है.

उन्होंने कहा, “चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है.”

“देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं,तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी,सीबीआई,आईटी का दिन रात दबाव है,एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं,अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है।ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments