बिलासपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सतनामी समाज के कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम उस वक्त विवादों में घिर गया जब RSS के कुछ पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। उनकी मौजूदगी से माहौल अचानक गरमा गया और देखते ही देखते कार्यक्रम हंगामे में बदल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मिनीबस्ती स्थित महंत बाड़ा का है। दरअसल, आज 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर सतनामी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान अचानक RSS के पदाधिकारी वहां पहुंच गए। जिस पर समाज ने आपत्ति जताई है। समाज का आरोप है कि जयंती जैसे धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम में RSS का प्रचार करने की कोशिश की गई। जिसको लेकर कार्यक्रम में नारेबाजी शुरू हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
वहीं दूसरी ओर RSS पदाधिकारियों का कहना है कि वे केवल दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे थे और किसी भी तरह का प्रचार करने का उनका इरादा नहीं था। हालांकि, समाज के लोगों ने इसे कार्यक्रम की मर्यादा के खिलाफ बताया और विरोध जताया।

