बालोद। जिले के डौडीलोहारा थाना क्षेत्र संजारी चौकी अंतर्गत खेरथा बाजार गांव में युवा सरपंच की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. सरपंच की लाश गांव के ही पोस्टमैन के बेडरूम से बरामद हुई है. घटना क सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस पोस्टमैन को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, भाजपा समर्थित युवा सरपंच विक्रम सिन्हा की देर रात बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. सरपंच की लाश उसके दोस्त पोस्टमैन रामजी प्रजापति के घर के बेडरूम में मिली है. घटना के बाद पोस्टमैन अपने घर में ही मौजूद था. घटनस्थल पर पहुंची पुलिस ने फौरन रामजी प्रजापति के घर को सील कर दिया. मामले की जांच के फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है.
वहीं पुलिस ने पोस्टमैन रामजी प्रजापति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पोस्टमैन रामजी और मृतक दोनों अच्छे दोस्त थे. आशंका जताई जा रही है कि रामजी प्रजापति ने ही देर रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया और बेड पर मृत पड़े सरपंच के लाश के साथ ही सोया रहा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.