तिल्दा नेवरा -बढ़ते कदम तिल्दा,सिंधी पंचायत युवा विंग एवं बालीबाल क्लब तिल्दा नेवरा के संयुक्त तत्वाधान सजग ब्लड बैंक के सहयोग से पूज्य सिंधी पंचायत भवन तिल्दा नेवरा में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदाताओं ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया।
गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
बढ़ते कदम तिल्दा के अजय वाल्यानी ने कहा हर समस्या का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ..रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं
सजग ब्लड बैंक प्रभारी कृष्णा वर्मा ने कहा रक्तदान करने से शरीर में उर्जा आती है, नए रक्तकोष बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है। ह्रदय रोग, कैंसर जैसे घातक बीमारियों का खतरा कम होता है।
शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बढ़ते कदम तिल्दा नेवरा के द्वारा प्रमाण पत्र एवं ब्रांडेड ब्लूटूथ उपहार स्वरूप दिया गया।रक्त दान शिविर को सफल करने के लिए प्रमुख रूप से सजग ब्लड बैंक के कृष्णा वर्मा ,शुभम वर्मा ,विमल वर्मा ,राहुल चौहान मनीष निर्मलकर आदि लोगो ने सहयोग दिया शिविर में रक्तदान के लिए पहुंचे रक्तदाताओं के पते, मोबाइल नंबर, खून का ग्रुप आदि महत्वपूर्ण जानकारियां ली गईं, ताकि भविष्य में जरूरतमंद मरीजों के लिए दोबारा उनकी सेवाएं ली जा सकें।