Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़बैकुंठ बाजार मे निजात अभियान के तहत,नशे के खिलाफ पुलिस ने...

बैकुंठ बाजार मे निजात अभियान के तहत,नशे के खिलाफ पुलिस ने लोगो किया जागरूक.

तिल्दा नेवरा -रायपुर पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “निजात”अभियान के तहत शुक्रवार को  तिल्दा के पास गाव में लगने वाले बैकुंठ बजार मे निजात अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर  बाजार में लोगो को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये अपील की गई है।

वर्तमान समय में वर्ग के लोगो के द्वारा  बिडी, सिगरेट, तंबाखू, गांजा, शराब, सुलेसन, चरस, हफीम, कोकीन, डृग्स आदि तरह तरह का नशा किया जा रहा है। नशे की गिरफ्त मेंआने वाले लोगो की लगातार संख्या बढती जा रही है। जिसके चलते  दुर्घटना के साथ गंभीर अपराध  हत्या, बलात्कार, जैसे मेल आए दिन हो रहे है  । इन सबको रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस बल के द्वारा महिने भर से “निजात” के तहत जन जागरण अभियान,गांव और शहर शहर में चलाया जा रहा है।

बैकुंठ स्टेशन के बजार मे लोगो के बीच तिल्दा नेवरा पुलिस के जवानो के द्वारा बेनर पोस्टर के साथ लोगो के बीच मे यह जागरूकता अभियान चलाया गया।जहां लोगो से फीड बैक भी लिया गया। जिसमे बजार मे आए नागरिकों के द्वारा नशा का त्याग करने का संकल्प लिया गया । जिसमे पुर्व तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष समाजसेवी राजेन्द्र कुमार साहू ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि नशा नाश की जड है। नशा से शरीर तो नष्ट तो होता ही है। साथ ही इसका बडा दुष्परिणाम होता  है। सभी अपराधों के जनक भी नशा ही है।इस का दुष्प्रभावों को हमने हर गांव शहर के अधिकतर घर परिवार में करीब से देखा है।इस मौके पर लोगो से नशा बाईकाट करने का निवेदन किया। पूर्व जनपद सदस्य तुलसी राम गौतम नेलोगो से नशा के परित्याग करने के लिए प्रेरित किया  ।

इस ” निजात ” अभियान में पुलिस बल के जवानों के द्वारा जागरूकता के बाद। अंत मे उपस्थित सभी लोगों ने ‘ नशे को ना, जिंदगी हां।’एक युद्ध,नशे के विरुद्ध,नारा लगाते हुए। नशा छोडने व छुडाने की अपील की गई । इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस बल से प्रताप सिंह ठाकुर, आर एस साहू, नवीन लहरे, व भारत यादव, राजेश यादव, अश्वनी गायकवाड, गंगनदीप गौतम, प्रवीण पाल, संतोष कुमार मानीकपुरी, तनिष्क महार, आदि  उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments