छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्रदर्शनकारियों ने एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय को आग के हवाले कर दिया और जमकर बवाल मचाया. इस पर एसपी सदानंद कुमार ने चौंकाने वाला बयान दिया है. इस हिंसक प्रदर्शन में सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था.
बलौदाबाजार. कलेक्टर और एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए सोमवार को बेकाबू प्रदर्शनकारियों ने दोनों सरकारी भवनों पर पथराव किया और सैकड़ों वाहनों में आग लगा दी. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी सदानंद कुमार ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि हमें इसका अंदाजा ही नहीं था कि यह प्रदर्शन इतना बड़ा और हिंसक हो सकता है. इधर, सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर अपील करते हुए कहा है कि सभी को शांति बनाए रखना चाहिए. उन्होंने मुख्य सचिव और DGP से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर कहा, “बलौदा बाजार जिले में उत्पन्न अप्रिय स्थिति पर IG और कमिश्नर को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव और DGP को बुलाकर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली गई है और घटना की रिपोर्ट भी मांगी गई है. ज्ञात हो कि गृह मंत्री विजय शर्मा को पहले ही गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले की न्यायिक जांच कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी घोषणा उन्होंने की थी. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है.”
शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए लिखित में अनुमति मांगी थी, लेकिन
मौके पर मौजूद एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शन के लिए लिखित में अनुमति मांगी गई थी. आवेदन में कहा गया था कि यह शांतिपूर्ण होगा और प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. हमें लिखित में जानकारी दी गई थी. इस प्रदर्शन में कई प्रतिनिधियों के नाम सामने आए हैं. हमने वीडियो और फोटो रिकॉर्डिंग भी की है. इसके आधार पर सख्त कार्रवाई होगी और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस सतर्क थी और पर्याप्त मात्रा में बल की तैनाती की गई थी.
प्रदर्शनकारियों की पहचान फोटो- वीडियो से होगी, सख्त कार्रवाई की जाएगी
एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि प्रदर्शन पूरी तरह बेकाबू हो गया और इस भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया. हमारे कई साथी घायल हैं.ज्ञापन स्थल, प्रदर्शन स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद था,लेकिन अनियंत्रित भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और कलेक्ट्रेट और एसपी आफिस में आग लगा दी. इसमें शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान हो गई है. इन सभी की फोटो और वीडियो से पहचान की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.