बलौदा बाजार भाटापारा जिले के लवन थाना क्षेत्र में एक नाबालिक की लाश मिलने से हडकप मच गया है . मृतक की पहचान डोंगरीडीह नीलांबर केवरतय के रूप में हुई है। ये 30 मार्च से लापता था, और इनके परिजनों ने लवन थाना में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, मृतक आठवीं क्लास का छात्र था।
बताया जाता है कि डोंगरीडीह के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाला नीलांबर14 साल,,30 मार्च को घर से निकाला था लेकिन देर रत तक घर नहीं लोंटा, आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद उनके परिजनों ने लवन थाना में जाकर उसके गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मंगलवार रात पुलिस को डोंगरीडीह स्थित महानदी पुल के पास रेत में दफन एक लाश मिलने की जानकारी मिली, जानकारी मिलने के बाद लवन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेत में दबी लाश को जब रेत हटाकर बाहर निकाला तो पहले तो लाश की पहचान नहीं की जा सकी ,बाद में,उसकी पहचान डोंगरीडी के रहने वाले नीलांबर के रूप में की गई .जिसकी गुमशुद्धि की रिपोर्ट पहले से ही लवन थाने में दर्ज थी। उधर रेत में दफन लाश मिलने की खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है लेकिन जिस हालत में लाश मिली है उसे यह स्पष्ट हो चुका है कि नाबालिग की हत्या कर रेत में दफन कर दिया गया था।शव कों पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लवन भिजवाया गया है ,
नाबालिक की हत्या किसने की क्यों की गई है स्पष्ट नही हो पाया है नीलांबर माता पिता का एकलौता संतान था लवन पुलिस जाँच में जुट गई है