बलौदाबाजार- 10 जून को प्रदर्शन के दौरान बलौदाबाजार में हिंसा मामले की जांच के लिए गठित SIT की टीम शुक्रवार को घटनास्थल पहुंची और सीन रिक्रिएट किया।टीम भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को लेकर पहुंची थी हिंसा के दौरान दशहरा मैदान में मौजूद भीड़ और मंच संचालन सहित कई तथ्यों की बारीकी से जानकारी जुटाई गई. जांच टीम का नेतृत्व बलौदाबाजार ASP अभिषेक सिंह कर रहे हैं।प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा के दौरान कई स्थानों पर झड़प हुई थी। इन झड़पों ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ था और किन परिस्थितियों में यह हिंसा भड़की।
जांच टीम ने आरोपी से उसकी भूमिका पर विस्तार से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जो मामले को सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं। टीम ने कहा कि जांच अभी जारी है और जल्द ही मामले में सभी तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।