बलौदाबाजार के वरिष्ठ चिकित्सक डा एन के यदु के 95 वें जन्मदिन पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बलौदाबाजार में न्योता भोज का आयोजन किया गया। कलेक्टर के एल चौहान ने न्योता भोज में पहुंचकर बच्चों को छोले, पूड़ी, हलवा परोसा और बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।
कलेक्टर ने अधिकारीगण और आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन या क्षण इत्यादि को स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। उन्हें इसी प्रकार से न्योता भोज दें। उन्हें इस प्रकार का भोजन करा सकते हैं या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है।
स्कूली बच्चों के खानपान में बढ़ाएं पोषण आहार की मात्रा
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने “न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, प्रशिक्षु आईएएस एसडीएम नम्रता चौबे, अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कलेक्टर के एल चौहान चौहान ने डा एन.के.यदु को उनके 95वें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।