कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हरिन छपरा में पोंड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने ,बाइक सवार व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया।चक्के में फंसी बाइक और व्यक्ति को बस करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार घायल का नाम दूज राम साहू है, जो ग्राम हरिनछपरा का ही रहने वाला है। वो कवर्धा जाने के लिए अपने घर से निकला था।वो मेन रोड पर अपनी बाइक से पहुंचा ही था कि पोंड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। हादसे में घायल दूज राम की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।