Sunday, December 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था, पार्टी ने मुझे ही..., कांग्रेस...

बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था, पार्टी ने मुझे ही…, कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का अजीबो गरीब बयान वायरल

रायपुर. बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. टिकट मिलने के बाद काफी मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था. पार्टी ने मुझे ही दुल्हन सौंप दिया. मैंने टिकट नहीं मांगा था. मैने कहा था दीपक बैज को दे दो. उन्होंने कहा कि, चाहे टिकट दीपक बैज को देते या फिर मेरे बेटे हरीश को हम सब के लिए काम करते, लेकिन पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है।

पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दीपक बैज बताएंगे, वह किसकी बहू देखने गए थे. बता दें कि कवासी लखमा के नोट बांटने की कथित तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. मंत्री केदार कश्यप की शिकायत के बाद कोतवाली थाने में कवासी लखमा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मामला दर्ज हुआ.

दरअसल, जगदलपुर के लाल बाग मैदान में बुधवार को कांग्रेस की नामांकन रैली थी। इस दौरान लखमा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि दीपक बैज को टिकट दे दो। वे प्रदेश अध्यक्ष हैं, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नेता हैं। राज्य की 11 सीटें जितानी है। अगर कोई तकलीफ हो तो मेरे बेटे हरीश को टिकट दो।

लखमा ने कहा कि हमारा देश बिक रहा है। संविधान खतरे में है। बस्तर के लोग खतरे में हैं। मैं यह कहने आया हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। मुझे टिकट क्यों मिला। मैंने तो टिकट नहीं मांगा था। राहुल और भूपेश चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं, क्योंकि देश खतरे में है। अगर भाजपा की सरकार आएगी तो बस्तर की हर जनजाति का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।

लखमा ने आगे कहा कि अगर आरक्षण बरकरार रखना है तो दिल्ली में बैठी सरकार को भगाना है। नरेंद्र मोदी बोलते हैं- इस बार, 400 पार। इनकी सरकार में पेट्रोल का दाम बढ़ गया। पंजाब के किसान 14 महीने तक सड़क पर बैठे थे।

हम लोग लड़ाई लड़े, इसलिए आप लोगों की जमीन बच गई। भूपेश के कारण 2018 में कर्जा माफ हुआ। लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments