तिल्दा नेवरा में भारत की जीत का जश्न मना..
भारत को जीत मिलते ही शहर के लोग खुशी से झूम उठे, जीतने के बाद खास करके युवा टीवी स्क्रीन से उठकर घरों से बाहर आ गए और भारत माता की जयकारा लगाते हुए अपने घरों के बाहर व सड़कों पर नाचते हुए आतिशबाजी करने लगे।
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने भारत की जीत पर समस्त शहर व देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत दूसरी पार्टी 20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है, भारत ने पहली बार साल 2007 में यह ट्रॉफी जीती थी इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है जिसे T20 का खिताब दूसरी बार जीता है।
वार्ड 16 के भाजपा के युवा नेता पार्षद विकास कोटवानी ने कहा कि अफ्रीका को साथ रनों से हराकर भारत की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली इसके साथ ही सालों का इंतजार भी खत्म हुआ और भारत दूसरी बार T20 का खिताब जीतने के साथ पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया .उन्होंने समस्त शहर एवं देशवासियों को टीम इंडिया की जीत की बधाई दी है।
भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में आखिरकार पूरे हिंदुस्तान का सालों का इंतजार खत्म हो गया भारत में साउथ अफ्रीका को साथ रनों से मौत देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली इसके लिए मैं शहर प्रदेश देशवासियों को बधाई देता हूं।नेवरा निवासी ओम मिश्रा, सिंधी कैंप निवासी आयुष कोटवानी, अमर कृपलानी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए समस्त देशवासियों को बधाई दी है.