Saturday, August 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़भारत की जीत का जश्न: आधी रात में खुशियों से सराबोर हुआ...

भारत की जीत का जश्न: आधी रात में खुशियों से सराबोर हुआ पूरा देश; तिल्दा में मनी दीवाली

तिल्दा नेवरा-भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। भारत की इस ऐतिहासिक जीत से हर भारतीय गौरवान्वित है। भारत की जीत के बाद शहर-दर शहर में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। इंदौर के रजवाडा में जहां लोग सड़कों पर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाते नजर आए वहीं, मुंबई में भी लोगों ने जमकर खुशी मनाई।

तिल्दा नेवरा में भारत की जीत का जश्न मना..
भारत को जीत मिलते ही शहर के लोग खुशी से झूम उठे, जीतने के बाद खास करके युवा टीवी स्क्रीन से उठकर घरों से बाहर आ गए और भारत माता की जयकारा लगाते हुए अपने घरों के बाहर व सड़कों पर नाचते हुए आतिशबाजी करने लगे।

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने भारत की जीत पर समस्त शहर व देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत दूसरी पार्टी 20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है, भारत ने पहली बार साल 2007 में यह ट्रॉफी जीती थी इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है जिसे T20 का खिताब दूसरी बार जीता है।

वार्ड 16 के भाजपा के युवा नेता पार्षद विकास कोटवानी ने कहा कि अफ्रीका को साथ रनों से हराकर भारत की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली इसके साथ ही सालों का इंतजार भी खत्म हुआ और भारत दूसरी बार T20 का खिताब जीतने के साथ पूरे हिंदुस्तान का  दिल जीत लिया .उन्होंने समस्त शहर एवं देशवासियों को टीम इंडिया की जीत की बधाई दी है।

भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में आखिरकार पूरे हिंदुस्तान का सालों का इंतजार खत्म हो गया भारत में साउथ अफ्रीका को साथ रनों से मौत देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली इसके लिए मैं शहर प्रदेश देशवासियों को बधाई देता हूं।नेवरा निवासी ओम मिश्रा, सिंधी कैंप निवासी आयुष कोटवानी, अमर कृपलानी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए समस्त देशवासियों को बधाई दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments