Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़भगवान राम जब वनवास गए तो, मर्यादा पुरुषोत्तम बन गए,राजू शर्मा

भगवान राम जब वनवास गए तो, मर्यादा पुरुषोत्तम बन गए,राजू शर्मा

रजिया में तीन दिवसीय रामायण पाठ समारोह का आयोजन,

तिल्दा नेवरा. ग्राम रजिया में नीलकमल रामायण मंडली रजिया, जन जागृति रामायण मंडली, एवं ग्रामवासी रजिया ग्रामवासियों के सहयोग से तीन दिवसीय रामायण समारोह का आयोजन किया गया, रामायण पाठ का शुभारंभ भाजपा व किसान नेता जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा कि उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रामायण की कथा प्रारंभ की गई, तीन दिवसीय रामायण में सांवरिया मानस परिवार जय बजरंग मानस परिवार, जय दुर्गा मानस परिवार, सरल संगीत मानस परिवा, जय अंबे मानस परिवार, हनुमान भक्त मानस परिवार,हरिओम सत्यम आजाद परिवार, जय भोले शंकर मानस मंडली, वंदना मानस परिवार,जय भवानी मानस परिवार,द्वारा भजन पेश किए

कार्यक्रम में भगवान श्री राम के जयकारा के साथ ही सनातन धर्म का प्रचार धर्म की जय हो गौ हत्या बंद किया जाए प्राणियों में सद्भावना विश्व का कल्याण हो जैसे जय श्री राम जैसे नारो से कथा स्थल गुंजायमान होता रहा|

इस मौके पर राजू शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम ने अपने वनवास के 10 साल छत्तीसगढ़ में गुजारे भगवान श्री राम ने वनवास के दौरान कितनी कठिनाई झेली पर अपनी मर्यादा नहीं, भगवान राम जब बन गए तो मर्यादा पुरुषोत्तम बन गए उनके चरित्र निर्माण में छत्तीसगढ़ का भी अंश है ,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments