Monday, July 14, 2025
Homeदेश विदेशबिहार के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में...

बिहार के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर 9 कांवरियों की मौत

हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर 9 कांवरियों की मौत हो गई। यह सभी कांवरिये बाबा हरिहरनाथ मंदिर के लिए जलाभिषेक करने जा रहे थे।

वैशाली: बिहार के हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे 9 कांवरियों की मौत हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गई। हादसे में 6 से अधिक लोग झुलस गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब कांवरिये डीजे वाली ट्रॉली पर सवार होकर सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे।

मरने वालों में ये सब हैं शामिल
ग्रामीणों के अनुसार मरने वालों में धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रवि कुमार, स्व लाला दास के पुत्र राजा कुमार, स्वर्गीय फुदेना पासवान के पुत्र नवीन कुमार, सनोज भगत के पुत्र अमरेश कुमार, मंटू पासवान के पुत्र अशोक कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र कालू कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र आशी कुमार, चंदेश्वर पासवान के पुत्र चंदन कुमार और देवी लाल के पुत्र आमोद कुमार का नाम है। 11 हजार वोल्ट के तार में करंट की चपेट में आए उमेश पासवान के पुत्र राजीव कुमार (17) सहित तीन लोगों का इलाज चल रहा है। फिलहाल अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है।

सोमवार को चढ़ाना था महादेव को जल
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सुल्तानपुर के लोग एकसाथ डीजे बजाते हुए सोनपुर के पहलेजा घाट जल उठाने के लिए जा रहे थे। सभी लोग डीजे के संगीत पर झूमते नाचते जा रहे थे। तभी अचानक डीजे 11 हजार के बिजली के सम्पर्क में आ गया। इसमें नौ लोग बुरी तरह से झुलस गए। आठ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या 
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और के साथ साथ वैशाली के डीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गये। फिलहाल शवों की शिनाख्त की पुष्टि हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। मामले पर हाजीपुर के सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि कांवरिया डीजे पर जा रहे थे। डीजे गाड़ी बहुत ऊंची थी। डीजे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इसी कारण हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments