बैकुंठ-सिलियारी में होगी गर्डर लॉन्चिंग
रायपुर-रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लॉन्चिंग का काम करने और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंड स्टेशन में नॉन इंटरलाकिंग कार्य किए जाने को लेकर अलग-अलग डेट में ट्रेने रद्द की गई है इनमे 4 एक्सप्रेस शामिल है लोकल ट्रेनें कैंसिल होने से स्थानीय यात्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।और लोकल यात्रियों की दिक्कतें बढ़ जाएगी .. रलवे विभाग के मुताबिक 26 और 28 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर के साथ ही गेवरारोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
जबकि 26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी…। इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में 4 और ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं इससे पहले महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेनों को रद्द किया गया था। सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंड स्टेशन में नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इस वजह से भी 4 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द किया गया है। 25 फरवरी और 26 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी एक्सप्रेस और 18110 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
इसी तरह 26 फरवरी और 27 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस और 25, 26 और 27 फरवरी को 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दरअसल, रेल प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सभी काम तेजी से कराए जा रहे हैं काम पूरा होने के बाद रेल यात्रियों का सफर आसान होगा और यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।…रेलवे प्रशासन ने इस काम के चलते यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। हालांकि, यात्रियों के लिए किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
आइए अब आपको बताते है कब-कब रद्द रहेंगी गाड़ियां……26 फरवरी और 19 मार्च बिलासपुर से चलने वाली 68.719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
26 फरवरी और 19 मार्च को 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
26 फरवरी और 19 मार्च को 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर और 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर की सुविधा नहीं मिलेगी।
- 28 फरवरी और 21 मार्च 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर और 58207 रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।
- 1 मार्च और 22 मार्च को जूनागढ़ से चलने वाली 58208 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर. और 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर भी नहीं चलेगी।
26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।