तिल्दा नेवरा-कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को तिल्दा नेवरा के हाईस्कूल में आयोजित बोनस राशि वितरण समारोह में तिल्दा ब्लॉक के 32 हजार 584 किसानों को 49 करोड 19 लाख 52 हजार 100 रुपए के बकाया बोनस राशि का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने पांच किसानों को बोनस प्रमाण पत्र भी दिए।
मंत्री ने कहा 11 दिन में क्या काम हो सकते हैं किंतु भाजपा की सरकार ने 11 दिन में किसानों को बोनस देकर अपने वायदे को पूरा किया है, ऐसे भी भारतीय जनता पार्टी.जो कहती है.उसे गांरटी के साथ पूरा करती है ।
श्री अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेई के बारे में किसानों को बताया की रोजगार गारंटी योजना,प्रधान मंत्री सड़क योजना को आगे बढ़ाने वाले उस महान शख्सियत का आज जन्म दिन है. जिसे आज हम सुशासन दिवस के रूप में माना रहे है। मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए हैं। मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे। यह बताने में आज मुझे बहुत खुशी हो रही है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिया है।
जिस भी बैंक में किसानों का खाता है, उन सभी को पैसा पहुंच गया है। किसानों से बात भी बधाई देता हूं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह 1000 देने का प्रावधान भी सरकार ने अनुपूरक बजट में कर दिया है। जल्द ही अब माताओं बहनों के खाते में साल में 12000 जाएगा। इसके पहले बृजमोहन अग्रवाल क तिल्दा पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं किसान नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में किसान नेता अनिल वर्मा जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा न.पा. अध्यक्ष लेखिका गुरु डहरिया .जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद विकास कोटवानी मंच पर विराजमान थे. कार्यक्रम में भाजपा के सुरेश वर्मा पोषण वर्मा पार्षद रवि सेन एसडीएम श्री टंडन तिल्दा जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी सहित सभी सहकारी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।