Monday, July 14, 2025
Homeदेश विदेशपानी में तैरती बिल्डिंग, अपार्टमेंट में घुसती ट्रेन, आपका दिमाग घुमा देगा...

पानी में तैरती बिल्डिंग, अपार्टमेंट में घुसती ट्रेन, आपका दिमाग घुमा देगा चीन का ये शहर

इस शहर का ये वायरल वीडिया देखने के बाद आपको भी हॉलीवुड की उन फिल्मों की याद आ जाएगी, जो भविष्य को लेकर बनी हैं.

दुनियाभर में कई ऐसे शहर हैं, जिनकी अपनी एक खास पहचान होती है. कई शहर इतने एडवांस होते हैं कि, आप भी वहां एक बार जाना जरूर पसंद करेंगे. चीन में भी एक ऐसा ही शहर है, जहां पर ऐसी ही चीजें हैं, जो आपके भी होश उड़ा देंगीं, जिन्हें देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा कि, आप जो देख रहे हैं वो वाकई में मुमकिन है या नहीं. कुल मिलाकर इस शहर में पहुंचने के बाद आपको हॉलीवुड की उन फिल्मों की याद आ जाएगी, जो भविष्य को लेकर बनी हैं.

पानी में तैरती बिल्डिंग

भविष्य में यानी आज से करीब 40 या 50 साल बाद दुनियाभर के तमाम शहर कुछ ऐसे ही दिखने लगेंगे. अब आपको बता देते हैं कि, आखिर इस शहर में ऐसा क्या हो रहा है. दरअसल, यहां पर आपको बिल्डिंग किसी पक्की जमीन पर नहीं, बल्कि पानी में तैरती हुई दिख जाएगी. ये बिल्डिंग लगातार पानी में मूव करती हैं और एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंच जाती हैं. ये सब इस शहर के लिए नॉर्मल है.

छत पर पेट्रोल पंप

सिर्फ इतना ही नहीं इस शहर में बाकी भी ऐसी कई चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. चीन के इस शहर का नाम चोंगकिंग (Chongqing) है. यहां आपको ट्रेन प्लेटफॉर्म पर घुसते हुए नहीं दिखेगी, बल्कि अपार्टमेंट के अंदर जाती हुई नजर आएगी, यानी यहां अपार्टमेंट के बीच से ही रेल गुजरती हुई आपको नजर आएगी. आपको इस शहर में बिल्डिंग की छतों पर पेट्रोल पंप दिखेंगे, जहां पर आप अपनी कार में तेल डलवा सकते हैं. इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा सबवे है, जिसमें आप कई मंजिल तक नीचे जा सकते हैं.

दिमाग घुमा देगा चीन का ये शहर
चीन के इस शहर की सड़कें भी कमाल की हैं, एक के ऊपर एक कई सड़कें हैं जिन पर सैकड़ों कार चलती हैं. हालांकि, आपने अगर एक रॉन्ग टर्न लिया तो आपको कई किलोमीटर तक यूटर्न नहीं मिलेगा. इसके अलावा यहां जब आप बिल्डिंग की 22वीं मंजिल पर होंगे तो आपको लगेगा कि आप ग्राउंड फ्लोर पर हैं, छत पर सबवे और बाकी चीजें आपको दिखाएंगे. कुल मिलाकर ये शहर आपका दिमाग पूरी तरह से घुमा देगा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments