कवर्धा । अपराधियों का खौफ खत्म करने के लिए यूपी की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। पंखाजूर के बाद आज ठीक वैसी ही दूसरी कार्रवाई हुई है। कवर्धा जिले में साधराम यादव मर्डरकेस के मास्टरमाइंड अयाज खान की दुकान पर बुलडोजर चला है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। लोगों की भीड़ वहां जमा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
कवर्धा जिले के ग्राम लालपुर कला में साधराम यादव की हत्या के आरोपित के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है। बतादें कि कवर्धा शहर के ग्राम लालपुर कला में 21 जनवरी को साधराम यादव (50) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले बुधवार को साधराम यादव के आरोपितों को फांसी की सजा देने व पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर यादव समाज व लालपुरकला के ग्रामीणों ने कवर्धा शहर में रैली निकाली। इस दौरान जमकर नारेबाजी की।