सक्ति: छत्तीसगढ़ में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छुपा हुआ नहीं है,सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का लेट से आना, दावाओ का अभाव और स्टाफ और की कमी, सरकारी अस्पतालों में आम बात है, लेकिन अब तो सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर शराब पीकर भी आने लगे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सक्ती जिले से सामने आया है ,जहा नशे में धुत एक सरकारी डॉक्टर डियूटी के दौरान न केवल झूमते हुए नजर आ रहा है.बल्कि शराब के नशे में वह मरीज के पैर पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो सामने आया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर नशे की हालत में बेड पर मरीज के पैर के ऊपर ही लेट जाता है और खुद को संभाल नहीं पाता। इस मामले में डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का है।
यह जो वीडियो आपने देखा सक्ती जिले के माल खरोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है,ऐसे तो इस स्वास्थ्य केंद्र में कई समस्याए है. लेकिन यहा सबसे बड़ी समस्या यहा एक पदस्थ एक डाक्टर की है .जो डियूटी पर हमेशा नशे के हालत में आते है . 25 अक्टूबर की रात इस डाक्टर ने सारी हदे पार कर दी ..दरअसल डॉक्टर कृष्णा कुमार सिदार रात को झूमते गिरते हुए डियूटी पर CHC पहुचे , डॉक्टर साहब ने इतनी शराब पी रखी थी कि वो खुद को संभाल नही पा रहे थे ।वे न तो खड़ा हो पा रहा था और न हीं चल पा रहा था..इसी बीच नशे की हालत में वो बेड पर मरीज के पैर के ऊपर ही लेट गया , उनकी सारी हरकत कैमरे में कैद हो गई जो अब वायरल हो रही है ,
बताया जा रहा है कि इसके पहले भी डॉक्टर कृष्णा कुमार सिदार शराब के नशे में CHC आ चुके हैं। हालांकि, इस बार उनकी हरकत कैमरे में कैद हो गई है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। अस्पताल स्टाफ और मरीजों के परिजन डॉक्टर के इस हरकत से नाराज हैं। अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने ही डॉक्टर की इस स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देने के बाद ,यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पूजा अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है।
वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और डॉक्टर कृष्णा कुमार सिदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

