खैरागढ़ -छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ गंडई जिले के कवर्धा मुख्य मार्ग पर आज हुए भीषण हादसे में दादा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दादी गंभीर रूप से घायल हुई है यह हादसा गंडइ थाना क्षेत्र के सुरई नदी पुल के पास हुआ जहां तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक हाईववा छोड़कर फरार हो गया।
खैरागढ़-जिले में हुए एक सड़क हादसे में दादा पोते की मौत हो गई वहीं, दादी गंभीर रूप से घायल हुई है…। आज सुरही नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक ने जब टक्कर मारी तो दादी फेंका गई जिससे उसकी जान बच गई लेकिन दादा पोते पहिए में दब गए। फिलहाल दादी की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी अनुसार साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर 45साल और उनके पोते डीकेश निर्मलकर 10 साल और पत्नी इंद्राणी निर्मलकर 40साल तीनों अपनी बेटी के घर मोहगांव थाने के ग्राम लमरा गए थे। बाइक पर सवार होकर आज जब लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। हादसे का CCTV भी सामने आया है। ट्रक का पहिया दोनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इसमें दादा का भेजा बाहर आ गया था। वहीं, पोता भी दबकर मर गया।इंद्राणी निर्मलकर 40 को गंभीर रूप से घायल हैं। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल इंद्राणी निर्मलकर का गंडई के शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे की गंडइ थाना क्षेत्र के सुरई नदी पुल के पास इसके पहले भी कई हादसे हो चुके है .और हादसे अपनी जान गवा चुके है… बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्स खैरागढ़

