Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG.Crime News:कवर्धा में किशोरी की हत्या का खुलासा: गांव के एक युवक...

CG.Crime News:कवर्धा में किशोरी की हत्या का खुलासा: गांव के एक युवक ने की थी हत्या: मर्डर के बाद किया था दुष्कर्म का प्रयास.आरोपी गया जेल

कवर्धा: कवर्धा जिले के एक गांव में बुधवार को हुए एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी की हत्या के आरोप में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात ये है कि आरोपी ने हत्या के पहले और मौत के बाद यानि कि दो बार दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। मामला पांडातरइ थाना का है

पुलिस की माने तो आरोपी राजीव धृतलहरे का मृतका  किशोरी के पिता के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात से नाराज आरोपी कल मृतक किशोरी के घर करीब 11 बजे सुबह गयाथा । उस वक्त घर में किशोरी अकेली थी और बाकी सदस्य खेत गए थे, छोटा भाई स्कूल गया था। उसका छोटा भाई 12 बजे जब स्कूल से वापस घर लौटा तो अपने दीदी को मृत हालात और अर्धनग्न अवस्था में देखा। साथ ही आरोपी को जाते हुए उसे  पहचान लिया था।

छोटे भाई के निशानदेही पर पांडातराई पुलिस ने बीती रात बेमेतरा जिला के एक गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर कवर्धा लाया। हत्या की वारदात इतनी भयावह थी कि आरोपी ने सब्बल से किशोरी के गले में आर पार घुसा दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के वक्त शराब के नशे में धुत्त था। जो जमीन विवाद के चलते मृतिका की पिता को मारने गया था, लेकिन वो नहीं मिला तो किशोरी को टारगेट में लेकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।

इस हत्याकांड  को लेकर लोग काफी आक्रोशित है, वहीं आरोपी के पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसे फांसी की सजा देने की मांग की है।लोगों का कहना है कि जिस प्रकार नाबालिक बेगुनाह किशोरी की हत्या की गई है। वह अक्षम्य और बड़ा अपराध है .इसीलिए आरोपी को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा मिलनी चाहिए.. ब्यूरो रिपोर्ट वीचसीएन टाइम्स कवर्धा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments