रायपुर- राजधानी रायपुर में चलती कार पर स्टंट बाजी करना एक युवक को भारी पड़ गया….। युवक के द्वारा कार की छत पर सिगरेट पीते स्टंट करते हुए तेज रफ्तार कार में जब इस जानलेवा हरकत का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे थाने में लाकर मुर्गा बनने की सजा भी दी युवक ने कण पकड़ कर खा अब ऐसी गलती नही करेगे ,,नमस्कार मैं हूं अंकिता दुबे
वाईस]छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार की छत पर सिगरेट पीते एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में जीई रोड के आसपास इलाके में युवक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार कार में जानलेवा हरकत करते दिख रहा है.दरअसल जब युवक की हरकत लोगो ने देखा उसे अपने मोबाईल कमरे में कैद कर लिया। और बाद में उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। इसके बाद आजाद चौक पुलिस स्टंट बाज युवक को की खोजबीन करने निकल पड़ी।
बताया जाता है उड़ीसा का एक व्यापारी किसी काम से रायपुर आया हुआ था। इस दौरान व्यापारी का ड्राइवर अपने दोस्तों के साथ गाड़ी लेकर घूमने निकल गया.. इसके बाद मस्ती करते हुए लड़के गाड़ी चलाने लगे..। इस दौरान एक युवक गाड़ी की छत में बैठ गया और सिगरेट पीने लगा, राह चलते लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तत्काल युवक को पकड़ लिया और मामला दर्ज कर पहले तो थाने में उसे मुर्गा बनने की सजा दी, उसके बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्म भी दर्ज कर लिया.. बताया जा रहा है, कार में सवार लड़के नाबालिग है, एक युवक बस बालिग है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है,राजधानी में इसके पूर्व भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ लोग स्टंट बाजी करने के चक्कर में अपनी जान तक गवा चुके हैं, ब्यूरो रिपोर्टVCNटाइम्स
चलती कर पर स्टंट बाजी ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां
युवकों का खतरनाक कारनामा मोबाइल के कमरे में हुआ कैद
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने पकडा
थाने ले जाकर पुलिस ने बनाया मुर्गा
रायपुर आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला
CG NEWS:चलती कार पर स्टंट,कार की छत पर बैठकर फूंका सिगरेट,स्टंट बाज को थाने में पुलिस ने बनाया मुर्गा