तिल्दा पुलिस ने भाजपा नेता के गले से सोने की चेन लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार है।
तिल्दा नेवरा निवासी भाजपा के युवा नेता सूरज नारायण शर्मा से 27 मार्च को हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सूरज नारायण शर्मा अपनी कर से रायपुर गया हुआ था, दोपहर को लौटते समय ग्राम जलसों के निलगिरी जंगल के पास उसने अपनी कार को रोका और उतरकर जैसे ही लघु शंका के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हुआ । इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उसके गले से चैन छीन लिए और उसके जेब में रखें रुपए से भरे पर्स और मोबाइल लेकर भाग गए। वारदात के दौरान वह अकेला था इसीलिए विरोध नहीं कर पाया।
लुट का शिकार होने के बाद वह टनास्थल से सीधा तिल्दा नेवरा थाने पहुंचा और उन्होंने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध तिल्दा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई…। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की गई। उसके बाद तिल्दा पुलिस के साथ एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को भी लगाया गया। इस लूट के कुलसी के लिए पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले कुछ संदेहियों से पूछताछ भी की मुखबिर भी लगाए गए, लेकिन पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली,.. बाद में टीम ने बाइक के बारे में पता साजी की तो पुलिस को कुछ ठोस क्लू मिल गए उसके बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई…। प्रार्थी ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया था लूट में तीन आरोपी शामिल है। पुलिस ने आनंद पारधी और महेश पारधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि उसका तीसरा साथी गोविंद पार्टी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही है।उधर गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया,,

