Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG. NEWS: इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी के फंदे में झूल गया...

CG. NEWS: इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी के फंदे में झूल गया कबड्डी प्लेयर 12 वीं का छात्र,

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कबड्डी प्लेयर क एक सुसाइड लाइव वीडियो सामने आया है आत्महत्या से पहले युवक इंस्टाग्राम पर लाइव आया और पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया,,
नमस्कार आप देख रहे हैं

दुर्ग जिले का एक कब्बडी प्लेयर इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी के फंदे में झूल गया। बिलासपुर के जंगल में 17 साल के लक्की ने पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया। इस दौरान 22 लोग उसे लाइव देखते रहे और उसे रोकने का प्रयास किया….। हालांकि, जहां फांसी लगाई गई है वो जंगल जैसा इलाका लग रहा है.। ऐसे में उसकी करेक्ट लोकेशन नहीं पता चल पाई है। दुर्ग पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। सुसाइड से पहले उसने अपने पापा को मैसेज किया कि बिलासपुर के जंगल आकर मुझे खोज लेना।

बताया जाता है हरीश पाटिल ने बताया कि 17 वर्षीय लक्की कुम्हारी थाना के जंजगिरी गांव का रहने वाला है। वहीं के मानसरोवर स्कूल में 12वीं का छात्र है और कबड्डी प्लेयर है। उसने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के पेज पर एक वीडियो डाला, जिसमें वो बिलासपुर के जंगल में एक बबूल के पेड़ पर फांसी लगाते दिखा है।

लक्की ने नायलॉन की रस्सी के जरिए फंदा बनाया और उसमें झूल गया। इंस्टाग्राम में अपने पिता के लिए मैसेज भी डाला है कि पापा बिलासपुर के जंगल में आकर मुझे खोज लेना। तब से परिजन और दुर्ग पुलिस लक्की की तलाश कर रही है।

उसे बिलासपुर के हर क्षेत्र में खोज लिया गया, लेकिन ना तो उसका कहीं शव मिला है और ना ही उसका कोई पता चल रहा है। दुर्ग पुलिस का कहना है कि वो लगातार उसकी तलाश में जुटी है इसके लिए बिलासपुर पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि लक्की के पिता राजेंद्र साहू ने 17 अप्रैल को कुम्हारी थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी..। उसने बताया कि उनका बेटा प्रेक्षा उर्फ लक्की साहू 15 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे से गायब है।उसने कबड्डी खेलने बिलासपुर जाने की बात घर में कही थी। जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। 16 अप्रैल को भी जब उसका पता नहीं चला तो 17 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

परिजनों ने बताया कि वो लक्की की तलाश कर ही रहे थे कि 18 अप्रैल को उन्हें इंस्टाग्राम का वीडियो मिला, जिसमें लक्की फंदा लगाते हुए दिख रहा है। इस बीच उन्होंने उसके मोबाइल में कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि लक्की ने जो इंस्टाग्राम में पोस्ट डाला है, वो बिलासपुर के तोरवा में रहने वाले उसके दोस्त के आईपी एड्रेस से डाला है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोस्त के मिलने के बाद सच्चाई से पर्दा उठेगा।लक्की का फांसी वाला वीडियो वायरल होने के बाद उसका अभी कुछ पता नहीं मिला है। पुलिस भी यह स्पष्ट नहीं कह पा रही है कि फांसी के फंदे में झूलने से उसकी मौत हुई है। क्योंकि वीडियो खत्म होने तक वह सिर्फ छटपटाता दिख रहा है।पुलिस का कहना है कि यदि वो मरा होता तो उसका शव मिलता, लेकिन उसका जिस तरह से वीडियो बना है उससे साफ है कि उस समय कोई और भी था जो वीडियो शूट कर रहा था। इसलिए यह भी हो सकता है कि उसने यह सब अधिक लाइक और फॉलोवर्स के लिए किया हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments