छत्तीसगढ़ में इन दोनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.. खास तौर पर अगर बात चाकूबाजी की करें तो आए दिन चाकूबाजी के मामले निकाल कर सामने आ रहे हैं.. अपराधियों में खाकी का खौफ खत्म होता जा रहा है… राजधानी रायपुर में अपराधी पुलिस पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.. चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है,
.रायपुर–रायपुर में पिछले 36 घंटे में 2 बड़ी वारदात हुई। इसमें खमतराई इलाके में पैसों की लेन-देन को लेकर एक शख्स का मर्डर किया गया। वहीं डीडीनगर मामले में पुरानी रंजिश में एक आरोपी ने शख्स पर लकड़ी से बेरहमी से वार किए गए।खमतराई मर्डर मामले में पुलिस ने जांच के बाद CCTV के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हाफ मर्डर केस में आरोपी गिरफ्त से बाहर है। हालांकि इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी लकड़ी पकड़े दिखा है।
वाईस..पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्ण वर्मा ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि, रावाभाटा खदान तालाब के पास सागर सिंह नाम का युवक मृत पड़ा है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई …जांच में पता चला कि युवक की मौत चाकू मारने से हुई है..। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे की मदद से रावाभाटा के रहने वाले विकास विश्वकर्मा को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 अप्रैल को रात सागर सिंह रास्ते से गुजर रहा था। इस दौरान उसने सागर से रोक कर पैसों की मांग की। दोनों के बीच विवाद हुआ और उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया है।
इधर, शुक्रवार शाम रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक बदमाश की एक व्यक्ति के साथ बहसबाजी हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश का नाम पिंटू है। उसकी सोमेया राव नाम के व्यक्ति के साथ पुरानी रंजिश थी..पिंटू ने सोमेया के सिर पर लकड़ी के पट्टे से वार कर दिया। जिससे उसका सिर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया….। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत कराया। तब तक आरोपी फरार हो गया।
वारदात के बाद आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला के मामले में FIR दर्ज किया है। डीडी नगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।…शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी से जहां लोगो में दहशत में हैं ..वहीं सवाल पुलिस के कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है,,ऐसे में आखिर बढ़ते क्राइम पर कैसे रोक लगेगी। ब्यूरो रिपोर्ट VCN टाइम्स रायपुर

