रायगढ़: रायगढ़ में संत गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी विजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गई और वहां से मरीन ड्राइव तक तकरीबन 100 मीटर तक मार्च कराया। आरोपी विजय राजपूत घटना के बाद से फरार था। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सतनामी समाज ने ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। आज गिरफ्तारी के बाद समाज की मांग पर आरोपी को पुलिस चक्रधर नगर सिग्नल चौक लेकर गई, जहां उसने वीडियो बनाया था। जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दरअसल, चक्रधर नगर के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले विजय राजपूत ने बुधवार रात शराब के नशे में बाबा गुरु घासीदास के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं थी। उसने सिग्नल चौक पर नशे में कई अभद्र टिप्पणियां भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सतनामी समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी जताई और पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सतनामी समाज के अजय कुमार भारद्वाज की रिपोर्ट पर आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर धारा 296, 299, 302, 352, 3(5) BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
गुरुघासी दास को गाली देने के बाद आरोपी युवक ने माफी मांगी मांगी थी। आरोपी युवक ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह कहा कि कल रात मैंने शराब के नशे में गुरु घासीदास जी के बारे में गलत टिप्पणी कर दी थी। इसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। गुरु बाबा घासीदास जी हम सबके पूजनीय है। मैं अमित बघेल के खिलाफ बोलना चाहता था और गलती से मेरे मुंह से अपशब्द निकल गए। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। दूसरी तरफ सिन्धी समाज ने बाबा गुरुघासी दास को गाली देने के मामले की निदा करते आरोपी को समाज से बहिष्करत कर दिया है ..

